शुक्रवार को उत्तराखंड में 7 लोगों की कोरोना से मौत 

शुक्रवार को उत्तराखंड में 7 लोगों की कोरोना से मौत 
उत्तराखंड में 7 लोगों की कोरोना से मौत 

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर नहीं थम रहा। शुक्रवार को ही सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसमें तीन मौत दून मेडिकल कालेज अस्पताल में और चार मौत एम्स ऋषिकेश में हुई। शुक्रवार को दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई। सुद्धोवाला निवासी 56 वर्षीय महिला, गोवर्द्धनपुर लक्सर निवासी 62 वर्षीय महिला और भूपतवाला हरिद्वार निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव चार मरीजों की मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि कस्बा नहटौर थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 80 वर्षीय महिला, ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग, कनखल हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग और 25 वर्षीय युवक मूल रूप से पश्चिम चंपारण बिहार की मौत हो गई है। यह सभी मरीज विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। 24 घंटे के भीतर एम्स में चार संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमित 111 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले सात दिन में 31 मरीजों की मौत हो गई है।