देहरादून: इस विदेशी नस्ल का कुत्ता बेचने के नाम पर ठग लिए दो लाख रुपये, न कुत्ता मिला न रकम

देहरादून: इस विदेशी नस्ल का कुत्ता बेचने के नाम पर ठग लिए दो लाख रुपये, न कुत्ता मिला न रकम
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में साइबर ठगों की भी राजधानी बनती जा रही है। लगातार सायबर ठगी और जालसाजी के मामले आ रहे हैं। सबसे बड़ी हैरानी तो तब हुई जब ठगों ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ही फेक फेसबुक आईडी बनाकर ही ठगी की कोशिस कर दी। इस घटना के कुछ घंटे ही बीते थे कि एक और ठगी का मामला सामने आ गया। अबकी बार छिद्दरवाला निवासी एक व्यक्ति को शातिर ठग ने कुत्ता बेचने के नाम पर करीब दो लाख रुपये का चूना लगा दिया। साइबेरियन हस्की प्रजाति को खरीदने की चाह में पीड़ि‍त मोटी रकम गंवा बैठा। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को छिद्दरवाला निवासी शिवनारायण राणा ने शिकायत दर्ज कराई। बताया कि बीते चार जून को उन्होंने इंटरनेट पर एक साइबेरियन हस्की का विज्ञापन देखा। उन्होंने विज्ञापन पर दिए गए फोन नंबर पर काल किया। अज्ञात ने उन्हें पांच हजार रुपये एडवांस भेजने को कहा। जिस पर उन्होंने गूगल-पे के जरिये पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्हें डिलीवरी के लिए एक अन्य नंबर से काल आया। जिस पर अज्ञात आदमी ने उन्हें कुत्ता पहुंचाने का भरोसा देकर एक लाख, 95 हजार 600 रुपये ठग लिए। इसके बाद न तो उन्हें कुत्ता मिला और न ही रकम वापस मिली। जानिए क्या खास है इस नस्ल के कुत्ते में

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में 6 आईएएस और 2 पीसीएस अफसरों के तबादले और विभागों में फेरबदल

चमोली की ऋषिगंगा आपदा पर रिपोर्ट: 'ग्लेशियर टूटने से परमाणु बम की तरह निकली ऊर्जा'

ड्राइवर ने पल भर की देर की होती तो टिहरी बांध की झील में समा जाती आठ जिन्दिगियां

उत्तराखंड: भाजपा विधायक का पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर को लिखा कथित पत्र वायरल

बड़ी खबर: सायबर सुरक्षा हेतु ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260 जारी

बिग ब्रेकिंग : आज कुछ कम मिले उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमित, पढ़ें आज का हेल्थ बुलेटिन

मंगलवार से बंद है पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे, यात्री बेहाल

बिग ब्रेकिंग : UKSSSC ने निकाली पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर विज्ञप्ति, जानें कब होगी परीक्षा