उत्तराखंड: बुखार समझ गांव वाले लेते रहे मेडिकल स्टोर से दवा, जांच हुई तो फूटा कोरोना बम

उत्तराखंड: बुखार समझ गांव वाले लेते रहे मेडिकल स्टोर से दवा, जांच हुई तो फूटा कोरोना बम
सांकेतिक तस्वीर

नई टिहरी : उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में थौलधार ब्लाक के दो गांवों के गांववाले कई दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। इसे सामान्य बुखार मानकर मेडिकल स्टोर से ही दवाई लेकर खा रहे थे। सूचना मिलने पर जब बुखार से पीड़ित लोगों की कोरोना जांच की गई तो ब्लॉक के दोनों गांवों में 49 लोग कोरोना संक्रमित निकले। । थौलधार ब्लाक के दो गांवों में बुखार पीड़ितों की जांच करने पर बयाड़ गांव में 29 और इडियान में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। वो तो समय रहते पता चल गया वरना हालात भयावह हो सकते थे। वहीं जाखणीधार, प्रतापनगर, नरेंद्रनगर और चंबा ब्लाक के गांवों में भी कई लोग बुखार से पीड़ित मिले। जाखणीधार ब्लाक के ग्राम स्वाड़ी की प्रधान पूजा कुमाईं ने बताया कि गांव में कई लोगों को बुखार की शिकायत थी। सूचना देने पर स्वास्थ्य विभाग ने गांव में आकर लोगों के सैंपल लिए हैं, जिसमें कई लोग संक्रमित मिले। ग्रामीणों को सावधानी बरतने को कहा गया है।ग्रामीणों का कहना है, कि स्वास्थ्य विभाग को अन्य गांवों में शिविर लगाकर सैंपलिंग करनी चाहिए। वहीं सीएमओ टिहरी डा. सुमन आर्य का कहना है कि जिस गांव से बुखार पीड़ितों की सूचना मिल रही है, वहां सैंपलिंग के लिए टीम भेजी जा रही है। जरूरतमंद को दवा किट भी दी जा रही है।

निजमूला घाटी के ग्रामीणों को भी बुखार और खांसी
 वहीं निजमूला घाटी के ग्रामीण इन दिनों वायरल से पीड़ित होने की खबर है। ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी से गांव में मेडिकल टीम भेजने की मांग की है। निजमूला घाटी के गांवों में ग्रामीणों को दस दिनों से बुखार, खांसी और सिर दर्द है। क्षेत्र में स्वास्थ्य की समुचित सुविधा न होने से ग्रामीणों को राहत नहीं मिल पा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र के गांवों में अधिकांश ग्रामीण वायरल से पीड़ित हैं।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस राणा से शीघ्र क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम भेजने की अपील की। ग्रामीण देवेंद्र बिष्ट ने डीएम को ज्ञापन भेजकर शीघ्र क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम भेजने की मांग की। इधर, डिप्टी सीएमओ/कोविड इंचार्ज डा. उमा रावत ने बताया कि शनिवार को निजमूला घाटी में चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी।

किस तरह रुकेगी कोरोना की तीसरी लहर? सरकार के प्रिसिंपल साइंटिफिक अडवाइजर ने बताया

दु:खद:धारचूला विधायक हरीश धामी की बेटी का आकस्मिक निधन

ऋषिकेश: दिल्ली की युवती के साथ नशीला केक खिलाकर दुष्कर्म,...

साथ में ट्यूशन पढ़ने वाली नाबालिग के साथ तीन किशोरों ने की शर्मनाक हरकत

उत्तराखंड: वन रक्षक के 850 पदों पर जल्‍द होंगी भर्तियां

उत्तराखंड: यहां एक ही गांव में निकले 32 कोरोना संक्रमित

मजबूरी:अल्मोड़ा पीपीई किट पहन कर करनी पड़ी शादी

बैंक में काम हैं तो निपटा लें फिर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

सोनू सूद की मदद से मिला था अस्पताल में बेड, फिर भी न बची...