सदन मे मानसून सत्र के दौरान आज दिल्ली सेवा बिल पर दो बजे होगी चर्चा, हंगामे के हैं आसार

सदन मे मानसून सत्र के दौरान आज दिल्ली सेवा बिल पर दो बजे होगी चर्चा, हंगामे के हैं आसार

दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में चर्चा हो सकती है. सदन में इस बिल पर चर्चा होने के बाद इसे पारित करने को लेकर मतदान भी हो सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार के इस बिल का आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है. दरअसल, इस बिल के पास होने से दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार की जगह एलजी के पास चला जाएगा।

दिल्ली सेवा बिल को लेकर केंद्र सरकार को मिला टीडीपी का साथ मिला है. लोकसभा में टीडीपी के तीन सांसद हैं जबकि राज्यसभा में टीडीपी के सांसदों की संख्या एक है. यानी अब आंध्र प्रदेश की दोनों क्षेत्रीय पार्टियां वाईएसआरसीपी और टीडीपी सरकार से साथ हो गई हैं।

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति के हस्तक्षेप की बात कही है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में हालात बिल्कुल भी सही नहीं है ऐसे में राष्ट्रपति मुर्मू को चाहिए कि वो वहां चल रहे घटनाक्रम को लेकर हस्तक्षेप करें।

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली सेवा बिल को लेकर बुधवार को कहा कि खतरनाक कानून को राज्य सरकार की शक्तियों को ध्वस्त करने वाले कानून को सिर्फ दिल्ली के परिपेक्ष्य नहीं देखना चाहिए. अगर यह कानून और यह प्रयोग दिल्ली में सफल हो गया या भाजपा इसे दिल्ली में लागू करने में सफल हो गई फिर यह देश के तमाम गैर भाजपा राज्यों में लागू किया जाएगा।