चुनाव आयोग ने लगाई मोहर, आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय दल का तमका, टीएमसी, सीपीआई और एनसीपी को लगा झटका

चुनाव आयोग ने लगाई मोहर, आम आदमी पार्टी  को मिला राष्ट्रीय दल का तमका, टीएमसी, सीपीआई और एनसीपी को लगा झटका

चुनाव आयोग  ने सोमवार 10 अप्रैल 2023 को महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अरविन्द केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी अब नेशनल पार्टी के दर्जा मिला वहीं तृणमूल कॉंग्रेस, राष्ट्रवादी कॉंग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी  से राष्ट्रीय दल होने का तमका छिन लिया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग के इस फैसले से बहुत खुश हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल की मान्यता मिलने पर ट्वीट किया, “इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी के दर्जा ये किसी चमत्कार से कम नहीं। आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और देश की अवाम को बहुत बहुत बधाई। लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है आज लोगों ने हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। जैसा की फिलहाल पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी हुई है। जल्द ही कर्नाटक चुनाव में पूरे दम-खम लड़ेंगे ।

वही निर्वाचन आयोग ने दो क्षेत्रीय दलों की मन्यता रद्द कर दी है। आंध्रप्रदेश से भारत राष्ट्र समिति और राष्ट्रीय लोक दल अब क्षेत्रीय दल नहीं होंगे।