भू माफिया से जमीन खाली करवाकर खेल मैदान विकसित करवा रहे: सीएम योगी

भू माफिया से जमीन खाली करवाकर खेल मैदान विकसित करवा रहे: सीएम योगी
भू माफिया से जमीन खाली करवाकर खेल मैदान विकसित करवा रहे: सीएम योगी

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भू माफिया से जमीन खाली करवाकर खेल मैदान विकसित करवा रहे हैं। हअभी तक 67 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन खाली करवा चुके हैं। सरकार ने हर गांव में खेल मैदान बनाने का फैसला किया है। योगी विधान परिषद में प्रश्न प्रहर के दौरान एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी के सवाल का जवाब दे रहे थे। त्रिपाठी ने पूछा था कि गांवों में खेल के मैदान और मिनी स्टेडियम खोले जाने की क्या कार्ययोजना है? सीएम ने कहा कि त्रिपाठी के सवाल की तारीफ करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की जमीन पर सत्ता के संरक्षण या अन्य किन्हीं कारणों से कब्जा किया गया। हमनें सत्ता में आने पर एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाई। अभी तक 67 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन खाली करवा चुके हैं। इस जमीन को खेल व युवा कल्याण विभाग को देकर या मनरेगा के माध्यम से खेल मैदान विकसित करवा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्राथमिक विद्यालय के पास खेल मैदान बनाया जाए। राज्य वित्त और ग्राम पंचायत निधि से गांव में खुले जिम भी स्थापित करवा रहे हैं। डीएम से कहा गया है कि विद्यालयों के पास सरकारी या ग्राम पंचायत की जमीन न होने पर जमीन की अदला-बदली करवाकर खेल मैदान बनाए जाएं। अब तक हजारों ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनवाए जा चुके हैं। युवक व महिला मंगल दलों की स्थापना हो चुकी है। उन्हें स्पोर्ट्स किट्स उपलब्ध करवा रहे हैं। खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर जिले में आयोजन करवा रहे हैं। सरकार खेलों के प्रति पूरी तरह से संजीदी है और दो वर्ष पहले ही इस मामले में जरूरी निर्देश दे चुके हैं।