हरिद्वार: कुंभ मेले के लिए लगया गया एयर बैलून फटा, तीन छात्र गंभीर रुप से घायल

हरिद्वार: कुंभ मेले के लिए लगया गया एयर बैलून फटा, तीन छात्र गंभीर रुप से घायल
हरिद्वार: कुंभ मेले के लिए लगया गया एयर बैलून फटा, तीन छात्र गंभीर रुप से घायल

हरिद्वार: उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में एक दुखद हादसा हुआ है। ऋषिकुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय (Rishikul Vidyapith Sanskrit Mahavidyalay) में सोमवार देर रात कुंभ मेले (Mahakumbh 2021) के लिए बनाये गए अस्थायी बस स्टैंड में लगा एयर बैलून महाविद्यालय के परिसर में आ गिरा। बैलून के वहां गिरते ही उसमें ब्लास्ट हो गया। बैलून के फटते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन इसकी जानकारी कुंभ मेला पुलिस (Kumbh Mela Police Haridwar) को दी गई। ये भी पढ़ें:ठेकेदार से रिश्वत लेने वाले पौड़ी के लेफ्टिनेंट कर्नल को 10 साल का कठोर कारावास

गैस से भरे बैलून में ब्लास्ट होने से तीन छात्र बुरी तरह से झुलस गए। ब्लास्ट इतना भयंकर हुआ कि तीनों की खाल तक उतर गई। तीनों छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों घायलों विनय जोशी, दीपक बहुगुणा और ललित भट्ट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो छात्रों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक छात्र को कैलाश अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम द्वारा हादसे की जांच की जा रही है। वहीं महाविद्यालय प्रबंधन ने बैलून लगाने वाली दीपाली डिजाइनिंग कंपनी पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अभी 15 दिन पहले भी बस स्टैंड में लगा बैलून महाविद्यालय परिसर में गिर गया था। वहीं, अब सोमवार रात को भी बैलून फटने से तीन छात्र गंभीर रूप से झुलस गए है। 
15 दिन पहले भी महाविद्यालय परिसर में गिरा था बैलून
बता दें कि कुंभ की भव्यता को दर्शाने के लिए शहर में जगह-जगह एयर बैलून लगाए गए हैं। जिस पर कुंभ का स्लोगन भी लिखा गया है। ऐसे में कुछ ही दिन में दो बार बैलून का गिरना कंपनी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि गैस कम होने के कारण बैलून खुद ही नीचे आने लगता है। रात करीब एक बजे कुछ छात्र शौचालय के लिए महाविद्यालय के परिसर में आए थे। जिस दौरान वे बैलून के फटने से उसकी चपेट में आ गए। तीनों छात्र आईसीयू में हैं। ये बड़ी लापरवाही है। इससे पहले भी बैलून गिरने की घटना होने के बाद भी कंपनी ने एहतियाती कदम नहीं उठाए। जिस कंपनी की भी लापरवाही सामने आएगी उस पर एक्शन लिया जाएगा।