आइसोलेशन से बाहर आए सीएम तीरथ, जनता से की मुलाकात

आइसोलेशन से बाहर आए सीएम तीरथ, जनता से की मुलाकात
आइसोलेशन से बाहर आए सीएम तीरथ, जनता से की मुलाकात

देहरादून:उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat)  ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (Corona Negative) आने के बाद बीजापुर हाउस में लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता सर्वोपरि है, लोगो की समस्याओं को दूर करना सरकार का दायित्व है। कोशिश की जा रही है कि लोगो की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही हो जाए। वर्चुअल रात्रि चौपाल इसी क्रम में आयोजित की जा रही हैं। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि लोगों को अपने काम के लिए अनावश्यक चक्कर न काटने पङें। जनता और प्रशासन के बीच संवाद कायम किया जा रहा है। जन भावनाओं के अनुरुप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। सबका साथ और सबका विकास के ध्येय से विकासपरक योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में तीन हजार से पार पहुंची कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या