बड़ी खबर :उत्तराखंड में इस तारीख से खुलेंगे सरकारी और प्राइमरी स्कूल

बड़ी खबर :उत्तराखंड में इस तारीख से खुलेंगे सरकारी और प्राइमरी स्कूल
Demo Pic

देहरादून। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड में प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है। 21 सितंबर से सभी निजी तथा सरकारी प्राइमरी स्कूल कक्षा एक से 5 तक खोले जाएंगे। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से स्कूल बंद चल रहे हैं। राज्य में दो अगस्त से नौवीं से 12वीं, जबकि 16 अगस्त से छठी से आठवीं कक्षाओं की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। स्कूल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के भी आदेश जारी किए गए। मास्क पहनना जरूरी होगा और थर्मल स्क्रीनिंग के बिना किसी भी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्कूलों में साफ.सफाई का ध्यान रखने के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जा रही है। वहीं, छात्रों के बीच आवश्यक शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए थे। अब सरकार ने राज्य में प्राथमिक विद्यालय को खोलने को लेकर भी फैसला ले लिया है। इसके तहत 21 सितंबर से एक से पांचवी तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे।