उत्तराखंड: इस जिले की एसएसपी ट्रू नेट टेस्ट में कोरोना पाजिटिव, डीएम हुई आईसोलेट

उत्तराखंड: इस जिले की एसएसपी  ट्रू नेट टेस्ट में कोरोना पाजिटिव, डीएम हुई आईसोलेट
Demo Pic

नई टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी (Tehri) जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट (Tripti Bhatt IPS) ट्रू नेट मशीन में कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव (Covid19 positive) पाई गई हैं। एसएसपी के संपर्क में आई जिले की डीएम ईवा श्रीवास्तव (Evs Srivastav) स्वयं ही आईसोलेट हो गई हैं। एसएसपी को भी घर पर ही आईसोलेट किया गया है। यह जानकारी सीएमओ डा सुमन आर्य ने देते हुये बताया कि एसएसपी की कांटेक्ट लिस्ट के सर्च किया जा रहा है। संपर्क में आये सभी लोगों से आईसोलेट होने की अपील की गई है। बीते गुरूवार को डीएम व एसएसपी घनसाली क्षेत्र के हुलानाखाल में विधायक शक्ति लाल शाह (Ghansali MLA Shakti Lal Shah) के घर में आयोजित राम कथा में साथ ही शामिल हुई थी। ये भी पढ़ें:Indian Idol 12 contestant पवनदीप राजन भी हुए कोरोना संक्रमित, वर्चुअली देंगे प्रस्तुति

 कथा में उत्तराखंड (Uttarakhand ) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat), पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat), काबीना मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal), जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी सहित दर्जनों भाजपा के नेता मौजूद रहे। एसएसपी इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले कुंडी गांव में चार युवकों के मौत के मामले में छानबीन करने पहुंची थी। जहां पर कई पुलिस व एलआईयु के अधिकारी साथ रहे। बीते देर शाम को बुखार आने के चलते एसएसपी का ट्रु नेट से टेस्ट किया गया था। जिसमें एसएसपी कोरोना पाजिटिव पाई गई। एसएसपी के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई हैं। कांटेक्ट में आई डीएम स्वयं ही घर पर आईसोलेट हा गई हैं। शनिवार को प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद भी टिहरी भ्रमण पर पहली बार पहुंच रहे हैं। डीएम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह बैठक में शामिल हो पायेंगी।

ये भी पढ़ें:

देहरादून: सीएम ने किया 100 बेड के अस्पताल ब्लॉक का उद्घाटन

ब्रेकिंग: तीरथ कैबिनेट की बैठक, गैरसैंण कमिश्नरी का फैसला...

गंगाराम के बाद अब दिल्ली एम्स के 35 डॉक्टरों को भी हुआ...