सूडान से और 288 भारतीय रेस्क्यू, अब तक 14 बैच में 2000 से अधिक बचाए गए

सूडान से और 288 भारतीय रेस्क्यू, अब तक 14 बैच में 2000 से अधिक बचाए गए

भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस तेग ने शनिवार को संकटग्रस्त सूडान  से ऑपरेशन कावेरी के तहत फंसे 288 भारतीयों को सफलतापूर्वक निकाला. फंसे हुए नागरिकों का यह 14वां जत्था जेद्दा जा रहा है. इसके बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा ‘ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीयों का 14वां जत्था पोर्ट सूडान से रवाना हुआ. INS तेग पर सवार 288 यात्री जेद्दा के रास्ते में हैं।