पंजाब के मौसम को लेकर आई बड़ी Update, जानें कैसा रहेगा अगले 2 दिन का हाल

पंजाब के मौसम को लेकर आई बड़ी Update, जानें कैसा रहेगा अगले 2 दिन का हाल

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल मौसम विभाग ने पंजाब-हरियाणा में आने वाले 2 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि 18 से 21 अप्रैल के बीच तेज तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है।

आज तड़के सुबह से ही बादल छाए हुए थे, कई जगहों पर बूंदाबांदी भी देखने को मिली लेकिन फिर से सूर्य देवता ने दर्शन दे दिए। ऐसे में मौसम में तब्दिली देखने को मिल रही है। अगर बात करे माझा क्षेत्र की तो वहां भी कई जगह पर ठंडी हवाएं देखने को मिल रही है। बता दें कि इससे पहले 15-16 तारीख को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। 

मौसम विभाग का कहना है कि ये सब पश्चिमी विक्षोभ का असर है।  आईएमडी ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान की कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं IMD के अनुसार तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी के आसार है।