ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर आप राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने जताया दुख

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर आप राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने जताया दुख

ओडिशा में बालासोर में हुए रेल हादसे में 2 सौ से ज्यादा लोगों की मौत पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्य सभा सांसद (Member of parliament) डॉ संदीप पाठक ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. उन्होंने घायलों के भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने कहा कि हादसा भीषण है, दुखद पल है इसलिए हादसे पर बोलने से पहले सोचना पड़ा. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों (Passengers) की सेफ्टी और सिक्योरिटी एक बड़ा मुद्दा है और सरकार का इस पर ध्यान न देना और भी गंभीर है. रेलवे (Railway)कमिटी का मेंबर होने के नाते पिछली मीटिंग में मैंने रेलवे (Railway)में बचाव और सुरक्षा का मुद्दा उठाया था लेकिन केंद्र सरकार (Central Government)इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आती है.

आप सांसद (Member of parliament) संदीप पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे (Railway)केवल ब्रांडिंग और प्रमोशन में जुटी है. रेलवे (Railway)का यात्रियों (Passengers) की सेफ्टी और सिक्योरिटी पर कोई ध्यान नहीं हैं जबकि देश में हर साल कई रेल हादसे होते हैं. केंद्र सरकार (Central Government)और रेलवे (Railway)हादसों से कोई सबक नहीं लेता है. डॉ संदीप पाठक ने रेलवे (Railway)ट्रैक अपग्रेडेशन को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रेलवे (Railway)ट्रैक का अपग्रेडेशन भी बहुत जरूरी है लेकिन केंद्र सरकार (Central Government)65 हजार किमी के ट्रैक नेटवर्क में सिर्फ 37 हजार किमी को ही कंप्लीट कर पाई है जो कि सिर्फ 50 फीसदी है.