मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सुखबीर बादल की अभद्र टिप्पणी की 'आप' ने की निंदा, कहा - ये उनकी बौखलाहट का सबूत

मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सुखबीर बादल की अभद्र टिप्पणी की 'आप' ने की निंदा, कहा - ये उनकी बौखलाहट का सबूत

मुख्यमंत्री भगवंत मान पर अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की अभद्र टिप्पणी को आम आदमी पार्टी ने सख्त निंदा की है। पार्टी ने उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ये बातें उनकी बौखलाहट का सबूत है। 

वीरवार को एक वीडियो जारी कर 'आप' पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने सुखबीर बादल पर पलटवार करते हुए कहा कि इन लोगों ने सत्ता में रहते हुए जनता के टैक्स के पैसे से अपनी अरबों-खरबों की संपत्ति बनाई। अब मुख्यमंत्री भगवंत मान की ईमानदार राजनीति के कारण इन लोगों की सत्ता की दुकान अब बंद हो गई है। इसलिए येलोग घबराहट में ऐसी अमर्यादित बातें बोल रहे हैं।

अपने वीडियो में कंग ने विरोधी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ दिन प्रताप बाजवा ने भी आम आदमी पार्टी के दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले विधायक को मोबाइल चार्जर वाला बोलकर उपहास उड़ाया था और अब गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में सुखबीर बादल ने तीन करोड़ लोगों द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। यह बेहद निंदनीय है।

दरअसल ये धनाढ्य और सामंतवादी राजनीतिक परिवार राजगद्दी को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानता है। एक साधारण किसान परिवार से आने वाले व शिक्षक के पुत्र का मुख्यमंत्री बन जाना इनसे हजम नहीं हो पा रहा है। आम घरों के लोगों के सत्ता में आने के बाद येलोग घोर हताशा और गुस्से में अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

कंग ने कांग्रेस और अकाली दल पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने दरबार साहिब पर हमले करवाए और जिन्होंने निहत्थे सिख संगतों पर गोलियां चलवाई, आज सारे अपनी राजनीति की दुकान बचाने के लिए एक मंच पर आ गए हैं। लेकिन इन लोगों को पंजाब की जनता ने नकार दिया है और आगे भी इनका यही हाल होने वाला है।