हरियाणा में पानी के बढ़े बिलों पर आप नेता सुशील गुप्ता की नसीहत, दिल्ली सरकार से सीखें मुफ्त पानी देना

हरियाणा में पानी के बढ़े बिलों पर आप नेता सुशील गुप्ता की नसीहत, दिल्ली सरकार से सीखें मुफ्त पानी देना

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने बयान जारी कर प्रदेश में पानी के बिल बढ़ाने को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने प्रदेश में पेयजल आपूर्ति की दरों में भारी बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है, जिससे प्रदेश की जनता में भारी रोष है।

उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने पानी के बिलों में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी करके प्रदेश की जनता के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है। प्रदेश बाढ़ की चपेट में हैं और खट्टर सरकार पानी के बिल बढ़ा कर भेज रही है। इसके साथ ही आप नेता ने कहा कि खट्टर सरकार प्रदेश की जनता को परेशान करना बन्द करे। इन पानी के बढ़े हुए बिलों को सरकार वापिस ले।

आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि खट्टर सरकार को प्रदेश की जनता को मुफ्त पानी देना, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से सीखना चाहिए। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली व पंजाब में बिजली और पानी मुफ्त दे रही है। हरियाणा में भी खट्टर सरकार प्रदेश के लोगों को बिजली और पानी मुफ्त दे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए अब पानी पीना भी महंगा हो गया है। जोकि मध्यम परिवारों पर अतिरिक्त बोझ है।

सासंद गुप्ता ने कहा कि खट्टर सरकार के राज में हरियाणा महंगाई में देश में पहले नंबर पर है। प्रदेश की जनता लगातार महंगाई की चक्की में पिस रही है। जिस पर खट्टर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। पिछले आठ सालों में खट्टर सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हुई है। बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के बाद अब महंगाई के मामले में भी हरियाणा नंबर वन है।

इसके दौरान उन्होंने दावा किया कि 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। खट्टर सरकार की तानाशाही नीतियों से पूरा प्रदेश त्रस्त है। आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। जनता वोट की चोट से खट्टर सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर बिजली-पानी मुफ्त दिया जाएगा।