राजस्थान में आप ने जारी की 16 प्रत्याशियों की तीसरी सूची

राजस्थान में आप ने जारी की 16 प्रत्याशियों की तीसरी सूची

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के अलावा अन्य दल भी सक्रियता बनाने लगे है. आम आदमी पार्टी और बहुनज समाज पार्टी ने भी चुनाव के मद्देनजर लिस्ट जारी कर दी है. आप ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी करते हुए 16 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. बतौर पार्टी आप इस बार राजस्थान में अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं बसपा ने भी 5 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. दोनों ही पार्टियां इस बार के चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरना चाहेंगी. कांग्रेस की इस बार फिर विधानसभा चुनाव में बहुमत पाकर सत्ता पर काबिज होना चाहेगी, तो वहीं बीजेपी भी चुनाव में पूरी जोर-शोर के साथ लगी हुई है।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट में सादुलशहर से गुरविंदर कौर बरार, करनपुर से प्रो. सुखविंदर सिंह वरन, सूरतगढ़ से लीलाधर स्वामी, पीलीबंगा से वीरेंद्र मेघवाल, आदर्श नगर से उमर दराज, अलवर ग्रामीण से महावीर प्रसाद राजौरिया, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से नंद लाल मीणा, काठूमार से सुनील बैरवा, टोडाभीम से आशाराम मीणा, पुष्कर से अक्षयराज, डिडवाना से राम निवास रायल, डेगाना से गणेश मीणा, नवन से गजेंद्र सिंह कूकावाली, असींद से राणा खान, बूंदी से किशन लाल मीणा और अंटा सेओम गोचर को प्रत्याशी के रूप में शामिल किया गया है।

बता दें, राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने अब तक किसी अन्य दल से गठबंधन नहीं किया है. साथ ही प्रदेश की सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. पार्टी की ओर से जारी अब तक तीन लिस्ट में 49 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है।