एमपी के रीवा में 18 को AAP का बड़ा कार्यक्रम, केजरीवाल और भगवंत मान होंगे शामिल

एमपी के रीवा में 18 को AAP का बड़ा कार्यक्रम, केजरीवाल और भगवंत मान होंगे शामिल

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस की तरह की आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस एमपी पर है। खासतौर से विंध्य क्षेत्र पर अरविंद केजरीवाल की खासी नजर है। केजरीवाल को मालवा या निमाड़ में अगला कार्यक्रम करना था लेकिन 18 सितंबर को ही पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ओंकारेश्वर में होने के कारण वे एक बार फिर विंध्य का रुख करेंगे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 18 को रीवा आएंगे। उनके साथ पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान भी रहेंगे। एसएएफ मैदान में उनकी सभा में एक लाख लोगों को जुटाने का दावा किया जा रहा है।यह जानकारी आम आदमी पार्टी की की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल और प्रदेश सह प्रभारी दिनेश चड्ढा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में दी।

प्रदेशाध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि महारैली की तैयारियां रीवा के एसएएफ ग्राउंड पर तेजी से चल रही हैं। चड्ढा ने कहा कि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित कर दी गई है। जल्द ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी आ जाएगी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जनता के साथ हमेशा धोखा किया। इसलिए अब जनता आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है।