पंजाब को लूटने वाले सारे लुटेरे हो गए पागल', सुखबीर सिंह बादल के बयान पर संजय सिंह का पलटवार

पंजाब को लूटने वाले सारे लुटेरे हो गए पागल', सुखबीर सिंह बादल के बयान पर संजय सिंह का पलटवार

पंजाब शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir singh badal) द्वारा प्रदेश के सीएम भगवंत सिंह मान को पागल बताने वाले बयान को लेकर दो दिनों ये सियासी घमासान अब वहां से दिल्ली तक पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अकाली दल प्रमुख के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को गुरु साहिब जी कि पवित्र हाजिरी में बोलने का तरीका मालूम नहीं हो, भला उससे बड़ा पागल कोई और कैसे हो सकता है. 

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब से पंजाब में एक मास्टर का बेटा वहां का मुख्यमंत्री बना है, तभी से वहां को लूटने वाले सारे लुटेरे पागल हो गए हैं. आप सांसद का यह बयान सुखबीर सिंह बादल के बयान के एक दिन बाद आया है. बता दें कि पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता सत्ताधारी पार्टी को घेरने में अभी से जुट गए हैं. अकाली और बीजेपी के बीच पंजाब में फिर से चुनावी गठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से अकाली दल के नेताओं ने भगवंत मान सरकार के खिलाफ रुख भी आक्रामक हो गया था. 

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल के बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने बादल के बयान वाला वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि ये देखो पंजाबियों, इनकी मूर्खता या मानसिक संतुलन खराब है. बादल भी साहेब..बरनाला भी साहेब...बेअंत सिंह और कैप्टन साहेब और मुझे "पागल" बताया है. कोई बात नहीं सुखबीर सिंह जी प्रकृति के साथ हैं मैं, मेरे साथ जनता है, कम से कम ये सिरफिरा तो तुम्हारी तरह पंजाब को लूट तो नहीं रहा.