अरविंद केजरीवाल ने एलजी से इस्तीफा मंगा,केंद्र से कहा- दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकते तो...

अरविंद केजरीवाल ने एलजी से इस्तीफा मंगा,केंद्र से कहा- दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकते तो...

देश की राजधानी दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच जारी सियासी तनातनी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एलजी विनय सक्सेना को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. ऐसा कर वह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाएं जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें. हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाए।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पांच दिन पहले देश की राजधानी में आपराधिक गतिविधियों में तेजी से बढ़ोतरी को लेकर एक चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने अपनी चिट्ठी में दिल्ली वालों की सुरक्षा के मसले पर गंभीर चिंता जताई थी. उन्होंने दिल्ली के एलजी से कहा थ कि यहां के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार लोगों के पास कोई प्रभावी समाधान नहीं है. ऐसे लोग केवल दूसरों पर हर चीज को दोष मढ़ रहे हैं.सीएम ने अपने पत्र में लिखा था कि एलजी दिल्ली में नए हैं. बाहरी होने के कारण वह यहां की जमीनी हकीकत को करीब से नहीं जानते।

दिल्ली के सीएम के पत्र के जवाब में एलजी वीके सक्सेना ने कहा था कि सीएम  और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को हर विषय पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया. साथ ही अपराध के राजनीतिकरण के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा था कि ऐसा करने से मूल समस्या का समाधान नहीं निकल सकता. बता दें कि एलजी और सीएम के बीच तनातनी शुरू से ही हैं. 19 मई 2024 को दिल्ली केंद्र का अध्यादेश लागू होने के बाद से विवाद चरम पर पहुंच गया है.