गुरुग्राम में बीजेपी कर रही उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा, अगले हफ्ते तक हो जाएंगे नाम फाइनल, कांग्रेस कब करेगी घोषणा ?

गुरुग्राम में बीजेपी कर रही उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा, अगले हफ्ते तक हो जाएंगे नाम फाइनल, कांग्रेस कब करेगी घोषणा ?

हरियाणा बीजेपी गुरुग्राम में बैठक कर रही है जिसमें विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है। इसके बाद पार्टी हाईकमान को नामों का पैनल भेजेगी जहां नाम फाइनल किए जाएंगे। वहीं कांग्रेस 26 अगस्त को दिल्ली में मीटिंग करेगी। चार दिन चलने वाली मीटिंग के बाद 31 अगस्त को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची आ सकती है। 

हरियाणा में चुनावी हलचल तेज है और अब पार्टियों की कोशिश है कि मैदान में जिताऊ धुरंधर उतारे जाएं। इनका चयन कैसे होगा इस मामले में बीजेपी फिलहाल सबसे आगे चल रही है। बीजेपी विधानसभा चुनाव में मजबूत प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर गुरुग्राम में लगातार दूसरे दिन बैठक कर रही है।

बताया जा रहा है कि आज दूसरे दौर की बैठक में 17 जिलों में विधानसभा वाइज नामों पर चर्चा की जाएगी। बीते कल बीजेपी ने पांच जिलों की विधानसभाओं के नामों पर चर्चा की थी। चर्चा ये भी है कि बीजेपी जिताऊ कैंडीडेट ही मैदान में उतारना चाहती है। और उसी कैंडीडेट का नाम फाइनल करके पैनल बनाया जाएगा।

बीजेपी अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल करके अगले हफ्ते तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। अभी फिलहाल बीजेपी की प्रदेश ईकाई ने विधानसभा टिकटों के लिए 300 से अधिक नामों की प्रारंभिक सूची हाईकमान के पास दिल्ली भेज दी है। इस सूची में किसी सीट पर दो या तीन और किसी पर 5 नाम भी शामिल हैं।

अब दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति नामों पर विचार करेगी।

आपको बता दें कि अब तक पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी सतीश पूनिया, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी बिप्लब देव अलग-अलग वर्गों के साथ मिलकर बैठकें कर राय ले रहे हैं।

फिलहाल ये माना जा रहा है कि हरियाणा से जो पैनल दिल्ली जाएगा उस पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति चर्चा करेगी और उसी के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी।

यहां आपको ये भी बता दें कि पार्टी की ओर से टिकट आवंटन में किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जाएगी। टिकट आवंटन से पहले हर पहलू को ध्यान में रखा जाएगा। जो पार्टी के 2019 की जीती हुई विधानसभा सीटें हैं उन पर फोकस करने के साथ-साथ जो सीटें 2019 में पार्टी ने हारी थीं उन पर भी पार्टी का फोकस है। क्योंकि ये भी अनुमान है कि जहां पिछले चुनावों में हार मिली थी वहां पार्टी ने अच्छा काम किया है तो ऐसे में उन सीटों पर अच्छा परिणाम मिलने की पार्टी को उम्मीद है।
वहीं कुछ मंत्रियों और मौजूदा विधायकों के टिकटों पर भी संकट के बादल छा सकते हैं। बताया जा रहा है कि एक दर्जन के करीब विधायकों के टिकट कट सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी अपना मंथन करेगी। पार्टी 26 अगस्त को दिल्ली में 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी। ये बैठक पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने बुलाई है। चार दिनों तक ये मंथन चलेगा जिसमें पार्टी के दिग्गज उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे। संभावना है कि चार दिन के मंथन के बाद 31 अगस्त को पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है जिसमें 40 नाम शामिल हो सकते हैं। इसके बाद बाकी बची सीटों के लिए भी पार्टी तीन से चार सूचियां जारी कर सकती है।

अब बात करें कि आम आदमी पार्टी, जेजेपी और इनेलो-बसपा कब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे तो आपको बता दें कि ये पार्टियां भी 31 अगस्त से पहले-पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं। कम से कम उम्मीदवारों की पहली सूची तो सभी पार्टियां जारी कर सकती हैं। इस बार हरियाणा में दो ऐसी पार्टियां हैं जो अपने आपको किंगमेकर की भूमिका में देख रही हैं। जिनमें पहली तो जेजेपी और दूसरी आम आदमी पार्टी। जेजेपी मानकर चल रही है कि इस बार भी सत्ता का ताला उन्हीं की चाबी से खुलेगा और आम आदमी पार्टी को लगता है कि अबकी बार उनके झाड़ू के बिना सत्ता नहीं पाई जा सकती।

बहरहाल हरियाणा की सत्ता की असली चाबी हरियाणा की जनता के पास है और जनता ही तय करेगी कि उसे किसके हाथ हरियाणा की सत्ता की चाबी सौंपनी है। इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।