दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद

दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद

राज्य के अथक प्रयासों के बाद भी वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन ग्रामीण और जवानों को नुकसान पहुंचान की कोशिश में रहते है। इसी बीच खबर आ रही है। अरनपुर में हुए एक बड़े आईईडी ब्लास्ट हो गया है। इस घटना में 11 जवान शहीद हो गए है। बताया जा रहा है कि 10 डीआरजी जवान 01 ड्राइवर शहीद हुए है। वहीं तीन जवानों की घायल होने की खबर मिल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना अरनपुर का है। बताया जा रहा है कि अभियान के पश्चात् वापसी के दौरान घटना हुई है। नक्सल विरोधी अभियान के लिए दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल रवाना हुए थे। इसी दौरान आईईड़ी विस्फोट से 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।

घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर सवेंदना जताई है। उन्होंने कहा, यह दुखद है। मैं जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में है। योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।