सिगरेट पर रोक लगाने की तैयारी में ब्रिटेन, पीएम ऋषि सुनक बना रहे हैं खास प्लान

सिगरेट पर रोक लगाने की तैयारी में ब्रिटेन, पीएम ऋषि सुनक बना रहे हैं खास प्लान

ब्रिटेन में धुम्रपान निषेध हो सकता है। बताया जा रहा है कि ब्रिटिश सरकार देश में सिगरेट को बैन करने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सिगरेट उत्पाद पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं।

अंग्रेजी अखबार ‘द गार्जियन’ ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि पीएम ऋषि सुनक ऐसी नीति पर काम कर रहे हैं जिसमें आने वाली पीढ़ी को सिगरेट बेचने और खरीदने से रोका जा सके।

‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल न्यूजीलैंड में घोषित कानूनों की तरह ही ब्रिटेन में धूम्रपान विरोधी उपायों पर ऋषि सुनक भी विचार कर रहे हैं। इससे तहत 1 जनवरी 2009 या फिर उसके बाद पैदा हुए किसी भी शख्स को तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को धूम्रपान पसंद नहीं है और वो इस पर कानून लाने में खास रुचि दिखा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में धूम्रपान को लेकर जो नया कानून बनाया जा रहा है वह न्यूजीलैंड में पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के कार्यकाल में लाए गए कानून से भी प्रभावित होगा।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड में धूम्रपान विरोध कानून के तहत 14 साल या फिर उससे कम उम्र के लोगों को सिगरेट नहीं बेचा जा सकता और न ही वो इसे खरीद सकते हैं। न्यूजीलैंड सरकार का मानना है कि इससे अगली पीढ़ी को सिगरेट के उपयोग से रोका जा सकेगा।

ब्रिटिश सरकार का कहना है कि वह लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है, ताकि साल 2030 तक धूम्रपान मुक्त होने की ब्रिटेन की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी हो सके।