CM हेमंत व केजरीवाल PC : बोले हेमंत- सफल होगी केजरीवाल की मुहिम, केजरीवाल ने कहा – हेमंत मेरे भाई, देंगे समर्थन

CM हेमंत व केजरीवाल PC : बोले हेमंत- सफल होगी केजरीवाल की मुहिम, केजरीवाल ने कहा – हेमंत मेरे भाई, देंगे समर्थन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल और सीएम हेमंत सोरेन संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन का शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया. केजरीवाल ने कहा, हेमंत सोरेन के साथ हमारा भाई का रिश्ता है, आपस में हम लोगों ने कई विषयों पर चर्चा की है. दिल्ली की जनता के साथ अन्याय हुआ है और उसके हक छीन लिए गए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सरकार को सारी शक्तियां प्रदान की है. लेकिन 19 मई को सरकार ने अध्यादेश लाकर इस फैसले को पलट दिया, यह दिल्ली के लोगों का अपमान हुआ और दिल्ली के दो करोड़ लोगों को बेदखल कर दिया गया. अगर राज्यसभा में सभी गैर भाजपा सदस्य एकजुट हो जाएं तो राज्यसभा में बीजेपी को हराया जा सकता है. क्योंकि फिर यह किसी भी राज्य के साथ ऐसा कर सकते हैं और उनके अधिकार छीन सकते हैं. आज हेमंत जी से चर्चा हुई और लंबी बातचीत हुई और उन्होंने पूरी तरह से समर्थन का वादा किया है और मैं दिल्ली की जनता की ओर से हेमंत जी को धन्यवाद देता हूं.झारखंड के लोगों को भी धन्यवाद देता हूं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम  हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनी हुई सरकार को जिस तरह से अधिकार विहीन किया जा रहा है, यह एक नई परंपरा की शुरुआत हो रही है. और देश की अनेकता में एकता पर एक बड़ा प्रहार है. संघीय ढांचे की बात केंद्र सरकार करती है, लेकिन कार्य उसके विपरीत होते हैं. जो केंद्र के सहयोगी सरकार नहीं है राज्यों में उनके साथ ऐसा ही व्यवहार हो रहा है.अभी कुछ दिन पहले देश के लोकतंत्र के मंदिर लोकसभा का उद्घाटन हुआ, लेकिन उसी मंदिर के चंद दूरी पर कई और घटनाएं भी घटी तो यह सिर्फ गैर भाजपा सरकारों पर प्रहार नहीं है. बल्कि देश की जनता के ऊपर प्रहार है. इस विषय को लेकर हम और गहराई से पार्टी के अंदर चर्चा करेंगे और गुरु जी से भी बात करेंगे. इस देश को आजाद कराने में जो बलिदान और कुर्बानियां हमारे पूर्वजों ने दी है,. उसका मजाक उड़ाया जा रहा है।

बाबासाहेब के द्वारा स्थापित जो लोकतंत्र है उसे बचाने की आवश्यकता है. दिल्ली के अंदर बिहार, झारखंड, यूपी, महाराष्ट्र समेत पूरे देश के लोग हैं और यह निर्णय पूरे देश पर असर डालेगा और देश के 80% लोग जो हमारे देश में किसान और गांव देहात से आते हैं, उनके लिए बहुत ही पीड़ादायक साबित होगा. केजरीवाल पर जो कानून थोपने का प्रयास हो रहा है, उसपर राजनीतिक लड़ाई जरूरी है और जो कदम केजरीवाल जी ने बढ़ाया है, मैं चाहूंगा कि इस मुहिम में सफल हो यही कामना है.