फरिश्ते स्कीम को बंद करने की रची जा रही साजिश’, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का आरोप

फरिश्ते स्कीम को बंद करने की रची जा रही साजिश’, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का आरोप

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि फरिश्ते स्कीम को एक षड्यंत्र के तहत निष्क्रिय किए जाने की साजिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि लगभग पिछले डेढ़ साल से एक षड्यंत्र के तहत प्राइवेट अस्पतालों के उन बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जो कि फरिश्ते स्कीम के तहत दुर्घटनाग्रस्त लोगों का इलाज किया था।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने का ऐसा संयोगवश नहीं है, बल्कि जानबूझकर और एक सोची समझी साजिश के तहत प्राइवेट अस्पतालों के बकाया बिलों के भुगतान को रोका जा रहा है. ताकि पैसा ना मिलने के चलते प्राइवेट अस्पताल दुर्घटनाग्रस्त लोगों का इलाज करना बंद कर दें और दिल्ली के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फरिश्ते योजना का लाभ दिल्ली के हजारों लोगों को मिल चुका है, जिसकी वजह से दिल्ली के हजारों लोगों की जान बचाई जा सकी है. इस स्कीम की चर्चा दिल्ली ही नहीं देश भर में हो रही है लेकिन अब इसके खिलाफ साजिश रची जा रही है ताकि दिल्ली की चुनी हुई केजरीवाल सरकार को बदनामी किया जा सके।

उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत अगर किसी व्यक्ति की सड़क पर चलते हुए दुर्घटना हो जाती है तो उसे नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में यदि भर्ती कराया जाता है, तो उसके इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है. उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी स्कीम है जिसकी सराहना पूरे देश भर में हुई, परंतु पिछले डेढ़ साल से यह स्कीम ठप पड़ी हुई है।