होमगार्ड बनाकर 10 हजार सिविल डिफेंस वालंटियर्स की बचाई जाएगी नौकरी

होमगार्ड बनाकर 10 हजार सिविल डिफेंस वालंटियर्स की बचाई जाएगी नौकरी

नाैकरी खोने वाले 10 हजार सिविल डिफेंस वालंटियर्स को होमगार्ड बनाकर उनकी आजीविका बचाई जाएगी। दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि इसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के गृहमंत्री कैलाश गहलोत को पत्र लिखकर सिविल डिफेंस वालंटियर्स को होमगार्ड के रूप में तैनात करने के लिए योजना तैयार करने के आदेश दिए हैं।साथ ही, सीएम ने सिविल डिफेंस वालंटियर्स को होमगार्ड के रूप में नियुक्त करने के लिए एलजी वीके सक्सेना को प्रस्ताव भी भेजा है। उधर, राजनिवास ने सरकार के बयान का खंडन करते हुए कहा है कि एलजी वीके सक्सेना ने सभी मौजूदा सिविल डिफेंस वालेंटियर्स (सीडीवी) की सेवाओं को एक नवंबर से समाप्त करने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।राजनिवास ने कहा है कि सीडीवी की अवैध भर्ती को समाप्त करने के सीएम के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सक्सेना ने उनके आजीविका संबंधी विषय पर चिंता जताई है। एलजी ने मुख्यमंत्री को निर्देश दिया है कि इस प्रक्रिया में जो वालंटियर्स अपनी नौकरी खोते हैं, उनकी होमगार्ड के रूप में नियुक्ति पर विचार किया जाना चाहिए, जिन 10,000 पदों को एलजी ने हाल ही में मंजूरी दी है।

सिविल डिफेंस वालंटियर्स के शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय पर धरना शुरू कर देने के बाद दिल्ली सरकार और रातनिवास की ओर से अलग-अलग बयान आए हैं। दिल्ली सरकार ने कहा कि सीएम ने एलजी के पास जो प्रस्ताव भेजा है जिसमें होमगार्ड की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति होने तक सिविल डिफेंस वालंटियर्स को बतौर बस मार्शल तैनात रखे जाने की मांग की है। प्रस्ताव में सीएम केजरीवाल ने कहा कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स में से काफी लोग बसों में बतौर मार्शल ड्यूटी दे रहे हैं। इनके पास बतौर बस मार्शल काम करने का अच्छा अनुभव है। इसलिए इन्हें होमगार्ड के रूप में नियुक्त करने के लिए योजना बनाई जानी चाहिए। ऐसा करने से सरकार को अनुभवी लोग मिल जाएंगे और सिविल डिफेंस वालंटियर्स की नौकरी भी नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स मामूली पृष्ठभूमि से आते हैं और अचानक हटाने से इनके परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो जाएगा।