इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच मारपीट, बना तनाव

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच मारपीट, बना तनाव

पूर्व का ऑक्सफोर्ड कहां जाने वाला इलाहाबाद विश्वविद्यालय एक बार फिर से खबरों में है। दरअसल 19 दिसंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुछ छात्र नेताओं और विश्वविद्यालय के अंदर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य कर रहे कर्मियों के बीच गेट खोलने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने मिलकर छात्रों पर खूब लाठी-डंडे चलाए। जवाब में छात्रों ने भी जमकर बवाल काटा। सिक्योरिटी गार्ड्स पर आरोप है कि उन्होंने छात्रों पर फायरिंग भी की गई। कई छात्र जख्मी भी हुए हैं। पलटवार करते हुए छात्र हॉस्टल से निकल आए और उन्होंने खूब पत्थरबाजी की।

दरअसल पिछले काफी समय से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा फीस वृद्धि को लेकर और छात्र संघ को बहाल करने को लेकर विवाद चल रहा है। छात्र काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता का विरोध भी कर रहे हैं। 19 दिसंबर को संध्या काल में जब छात्र शांतिपूर्ण तरीके से विश्वविद्यालय में घुसने का प्रयास कर रहे थे तब यह पूरी घटना हुई। वर्तमान समय में विश्व विश्वविद्यालय में पुलिस तैनात कर दी गई है और 20 दिसंबर को छात्रसंघ भवन पर इकट्ठा होकर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की।