दिल्ली को गुलाम बनाने के लिए पास किया दिल्ली सेवा बिल : गोपाल राय

दिल्ली को गुलाम बनाने के लिए पास किया दिल्ली सेवा बिल : गोपाल राय

दिल्ली सर्विसेज बिल के कानून बनने के बाद दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को गुलाम बनाने के लिए यह बिल पास किया गया है. दिल्ली की जनता आने वाले चुनावों में बीजेपी और पीएम मोदी को इसका जवाब देगी. मंत्री गोपाल के अलावा आप सरकार के अन्य मंत्रियों ने भी दिल्ली सर्विसेज बिल को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है।

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज  ने भी दिल्ली सर्विसेज बिल का कानून बनने के बाद बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान की मूल भावना के खिलाफ जाकर जो कानून पारित किया गया है, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उसे पलटा भी किया है. संविधान कहता है कि सरकार जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों के माध्यम से चलेगी. उपराज्यपाल सरकार नहीं चला सकते और अगर वो सरकार चलाएंगे तो मनमाने ढंग सरकार चलाएंगे जिससे जनता के काम भी रूक जाएंगे. जो दिल्ली के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सर्विसेज बिल का कानून बनने के बाद आम आदमी पार्टी को घेरते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने बिल को मंजूरी देने के लिए राष्ट्रपति का आभार भी जताया. बीजेपी नेता ने कहा कि 2015 से दिल्ली में ऐसी सरकार बनी है जो दिल्ली में काम ना करने के बहाने बनाती है. हर मामले पर एलजी से उलझती है, ये झगड़ा करने वाली झगडालू सरकार है. दिल्ली सरकार को निकम्मी सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि स्कैम में डूबी हुई है. ऐसी सरकार है जो मीडिया के सामने हमेशा अपनी बेबसी जताती है और ऑफिसर्स को हमेशा प्रताड़ित करती है. बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सर्विसेज बिल के पास होने के बाद अब दिल्ली में प्रशासन संवैधानिक तौर पर चल पाएगा।