सरकार बदलेगी नाम तो इंडिया गठबंधन का नाम बदलकर रख लेंगे भारत : केजरीवाल

सरकार बदलेगी नाम तो इंडिया गठबंधन का नाम बदलकर रख लेंगे भारत : केजरीवाल

इंडिया बनाम भारत (India VS Bharat) की लड़ाई में अब विपक्ष तंज कसने लगा है। जहां जी-20 के डिनर निमंत्रण पत्र पर राष्ट्रपति को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाए ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने को लेकर विपक्ष अब केंद्र सरकार पर जमकर हमला कर रहा। जिसके बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और आरजेडी सहित कई दलों ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, वो एलायंस का नाम भारत कर सकती है।

इसी मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘‘यह कहा जा रहा है कि ऐसा इसलिए हो रहा है कि हमने ‘इंडिया’ नाम से गठबंधन बनाया है…देश 140 करोड़ लोगों का है, ना कि किसी एक पार्टी का। यदि ‘इंडिया’ गठबंधन अपना नाम बदलकर ‘भारत’ कर लेता है, तो क्या वे भारत नाम भी बदल देंगे?’

भारत बनाम इंडिया के लड़ाई पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, विपक्षी गठबधन अगर खुद को ‘एलायंस फॉर बेटरमेंट, हार्मनी एंड रिस्पान्सबल एडवांसमेंट फॉर टुमॉरो’ (भारत) कहने लगे तो शायद सत्तारूढ़ पक्ष ‘नाम बदलने का घटिया खेल’ बंद कर दे। जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले भी थरूर ने मंगलवार को कहा था कि, भारत को ‘भारत’ कहने में कोई संवैधानिक आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सरकार इतनी मूर्ख नहीं होगी कि इंडिया नाम को पूरी तरह से खत्म कर दे।

इसके साथ हीं आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”हम अगली बैठक में अपने गठबंधन का नाम बदलकर भारत करने पर विचार कर सकते हैं। बीजेपी को अब देश के लिए कोई नया नाम सोचना शुरू कर देना चाहिए.”

आरजेडी सांसद मनोझ झा ने कहा कि, शायद हम आने वाले दिनों में गठबंधन ‘इंडिया’ का नाम बदलकर भारत कर दें. उन्होंने कहा, ”हमें नहीं पता था कि बीजेपी इतनी बेचैन हो जाएगी. अभी तो ‘इंडिया’ गठबंधन बने कुछ ही सप्ताह हुए हैं और आप ‘रिपब्लिक ऑफ इं‍डिया’ को ‘रिपब्लिक ऑफ भारत’ में बदलने के लिए प्रस्ताव ला रहे हैं. ”

वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इंडिया बनाम भारत की इस लड़ाई भाजपा पर तंजड कसते हुए जोरदार हमला किया। अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, ‘इंडिया’ गठबंधन से दिक्कत है तो हम अपना नाम बदल लेते हैं।