दिल्ली में जारी है केजरीवाल सरकार का एंटी डस्ट अभियान, गोपाल राय ने किया कड़कड़डूमा का दौरा

दिल्ली में जारी है केजरीवाल सरकार का एंटी डस्ट अभियान, गोपाल राय ने किया कड़कड़डूमा का दौरा

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए प्रदेश की केजरीवाल सरकार लगातार अहम कदम उठा रही है। इस कड़ी में प्रदेश के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय एंटी डस्ट अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत वह दिल्ली में निर्माणाधीन स्थलों पर जाकर उसका दौरा कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।

गोपाल राय आज कड़कड़डूमा के पास एनबीसीसी द्वारा किए जा रहे निर्माण स्थल का दौरा किया। गोपाल राय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लिखा, एन्टी डस्ट कैम्पेन के तहत कड़कड़डूमा के पास NBCC द्वारा किए जा रहे निर्माण स्थल का दौरा किया। वहां चल रहे निर्माण कार्य में प्रदूषण से संबंधित अनियमितताएं पाई गई। जिसके लिए DPCC को सम्बंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इससे पहले गोपाल राय ने सराय काले खां का दौरा किया था। इस दौरे के बारे में जानकारी देते हुए गोपाल राय ने कहा, 'Anti Dust Campaign' के तहत सराय काले खां के पास चल रहे RRTS प्रोजेक्ट स्थल का दौरा किया। वहां चल रहे निर्माण कार्य में प्रदूषण से संबंधित भारी अनियमितताएं पाई गई। जिसके लिए DPCC को सम्बंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।