किरण चौधरी का विधायक पद से इस्तीफा, BJP बना सकती है राज्यसभा उम्मीदवार, कल नामांकन की है आखिरी तारीख

किरण चौधरी का विधायक पद से इस्तीफा, BJP बना सकती है राज्यसभा उम्मीदवार, कल नामांकन की है आखिरी तारीख

चौधरी बंसीलाल की बहू और तोशाम से कांग्रेस विधायक रहीं किरण चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब चर्चाएं चल रही हैं कि किरण चौधरी को बीजेपी राज्यसभा भेज रही है। किरण चौधरी ने चंडीगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा जिसे उन्हें स्वीकार भी कर लिया। अब कहा ये जा रहा है कि बीजेपी इन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बना सकती है। और कल यानी 21 अगस्त बुधवार के दिन किरण चौधरी अपना नामांकन भी दाखिल कर सकती हैं। क्योंकि 21 अगस्त नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। आज शाम तक बीजेपी किरण चौधरी के नाम का ऐलान भी कर सकती है। बीजेपी ने विधायक दल की बैठक भी बुला ली है।

अब अगर ऐसा होता है तो एक शख्स जिसे सबसे बड़ा धक्का लग सकता है वो हैं कुलदीप बिश्नोई, क्योंकि उन्हें ना तो लोकसभा की टिकट मिली जब उन्होंने हिसार से टिकट मांगी और अब राज्यसभा में भी उनकी जगह किसी और को भेजा जा रहा है। ऐसे में बीजेपी के लिए ये भी एक चुनौती होगी की अगर किरण चौधरी को पार्टी राज्यसभा भेजती है तो फिर कुलदीप बिश्नोई को क्या तसल्ली देकर बिठाया जाएगा।