Canada जाने के चक्कर में लगा दिए लाखों, सच्चाई सामने आई तो उड़ गए होश

Canada जाने के चक्कर में लगा दिए लाखों, सच्चाई सामने आई तो उड़ गए होश

कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सारदूलगढ़ थाने की पुलिस ने 2 भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव जटाना कलां निवासी गुरकरण सिंह ने अपने 12वीं पास बेटे लवदीप सिंह को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के लिए इंटरनेशनल  आईलेट्स एंड इमिग्रेशन स्टडी वीजा सेंटर बठिंडा से संपर्क किया। इस दौरान 31 लाख रुपए में मामला निपट गया, जिसके अनुसार उक्त केंद्र ने पहले लवदीप का पी.टी.ई. का टेस्ट लिया और फिर रिजल्ट जारी कर 6 लाख 50 हजार रुपए नकद ले लिए। इसके बाद उन्होंने बठिंडा स्थित एक बैंक में लवदीप का खाता खुलवाया और यह राशि जमा कर बैंक की चेक बुक प्राप्त की और चेकों पर लवदीप के हस्ताक्षर करा लिए और अगले दिन यह राशि निकाल ली गई।

इसके बाद उक्त केंद्र ने ऑफर लेटर भेजा और फिर लवदीप को वीजा भेजकर और पैसे मांगे और कहा कि सितंबर में कनाडा भेजा जाएगा और फिर कहा कि दिसंबर में भेजा जाएगा क्योंकि जनवरी में उसकी कक्षाएं शुरू होंगी। इसी दौरान गुरकरण सिंह ने 27 लाख 50 हजार रुपए की राशि उक्त केंद्र के संचालक नकुल खुराना व मकुल खुराना निवासी बठिंडा को दे दी। इसके बावजूद लवदीप को न तो कनाडा भेजा और न ही उक्त राशि वापस की। इस संबंध में पीड़ित गुरकरण सिंह ने जिला थानाध्यक्ष से शिकायत कर न्याय की मांग की है। इस मामले की जांच के बाद उनके द्वारा जारी आदेश पर एसआई गगनदीप कौर ने दोनों भाइयों के खिलाफ 27 लाख 50 हजार रुपए की ठगी के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।