मणिपुर हिंसा का शिकार , चीन ने गलवान में कब्ज़ा किया, प्रधान मंत्री मोदी चुप रहे', मुख्यमंत्री केजरीवाल का सवाल

मणिपुर हिंसा का शिकार , चीन ने गलवान में कब्ज़ा किया, प्रधान मंत्री मोदी चुप रहे', मुख्यमंत्री केजरीवाल का सवाल

दिल्ली में विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे और आखिरी दिन भी जमकर हंगामा देखने को मिला है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सत्र शुरू होते ही मणिपुर में हिंसा का मुद्दा उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. दूसरी ओर विधानसभा में विपक्षी पार्टी बीजेपी के विधायक इसका विरोध करने लगे. जिसके बाद उपसभापति राखी बिड़लान ने बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन, अभय वर्मा, ओपी शर्मा और अनिल वाजपेई को मार्शल आउट कर दिया।

इसके बाद बीजेपी के नाराज सभी आठ विधायक विधानसभा में मुख्यमंत्री दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. विधायकों का कहना है कि विधानसभा से जबरदस्ती बाहर कर उनके साथ ज्यादती की जा रही है. उपसभापति को ऐसा नहीं करना चाहिए. वो भी विधायक चुनकर आए हैं और ऐसे में उनके पास भी दिल्ली की जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का अधिकार है।

वहीं, सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मणिपुर में हिंसा की इतनी बड़ी घटना हुई है और पीएम चुप रहे. 60 हजार लोग बेघर हुए, 350 धार्मिक स्थल जला दिए गए 4000 लोगों के घरों को जला दिया गया और पीएम चुप रहे. तीन महीने में 6500 से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी है. लोग प्रधानमंत्री को रोज याद नहीं करते हैं, पीएम को तब याद किया जाता है जब सारे सिस्टम फेल हो जाते हैं. मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया फिर भी पीएम चुप रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा को लेकर शांति की अपील तक नहीं करते हैं. यही हाल देश की महिला पहलवानों के साथ हुआ. पीएम मोदी पूरे मामले पर चुप रहे. एक अपील तक नहीं की. चीन के साथ-साथ भी कुछ ऐसा ही रहा. चीन को लेकर पीएम मोदी एक शब्द नहीं बोलते हैं. चीन के राष्ट्रपति भारत आते हैं तो पीएम मोदी उनके साथ-साथ हाथ में हाथ मिलाकर घुमते हुए नजर आए थे. ये लोग (बीजेपी) पानी पीकर जवाहरलाल नेहरू को गालियां देते हैं. कम से कम उन्होंने चीन के साथ आंख में आंख डालकर बात तो करते थे।