मायावती का एनडीए और इंडिया में जाने से किया इनकार, दोनों दलों को बताया पूंजीपतियों का समर्थक

मायावती का एनडीए और इंडिया में जाने से किया इनकार, दोनों दलों को बताया पूंजीपतियों का समर्थक

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के नेता मुंबई में बैठक के लिए जुटने लगे हैं. कल आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुंबई पहुंच गए हैं. 26 दलों के इस गठबंधन में और क्षेत्रीय दलों के शामिल होने की बात कही जा रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख ने एक बार एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के साथ जाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने दोनों गठबंधनों को पूंजीपतियों का समर्थक बताया और उनकी आलोचना की।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बुधवार को एनडीए और इंडिया गठबंधन में से किसी के भी साथ गठबंधन से इनकार किया. उन्होंने दोनों गठबंधन में ज्यादातर पूंजीपतियों की समर्थक पार्टियों के शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इनकी नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्षरत है, इनसे गठबंधन का सवाल ही नही उठता।

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि बसपा इंडिया के साथ जा सकती है. वहीं बार-बार यह बात भी कही जा रही है कि बसपा अंदरखाने भाजपा से मिली हुई है, इसलिए वह इंडिया गठबंधन के साथ नहीं जा रही है।

बसपा प्रमुख मायावती ने कई ट्वीट कर एनडीए और इंडिया की आलोचना की. उन्होंने कहा, “एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज़.”