हत्या के मामले में भागे-भागे फिर रहे हैं दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान

हत्या के मामले में भागे-भागे फिर रहे हैं दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान
सुशील कुमार (file)

कुश्ती में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) इन दिनों  23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन पहलवान सागर की हत्या के मामले में नाम आने के बाद से फरार चल रहे हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक   छत्रसाल स्टेडियम में हुई हत्या की वारदात के बाद सुशील पहलवान पहले हरिद्वार और फिर ऋषिकेश गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशील दिल्ली-हरियाणा में अपने ठिकाने लगातार बदल रहे हैं।द‍िल्‍ली पुल‍िस ने सुशील कुमार के खि‍लाफ लुक आउट नोट‍िस भी जारी क‍िया है।
आपको बता दें क‍ि हत्या के इस मामले में कथित रूप से सुशील कुमार का नाम सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर रेड मारी। दरअसल, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते मंगलवार पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसमें 23 साल के एक पहलवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार समेत दो अन्य पहलवानों के घर छापेमारी की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले सुशील कुमार इस मामले में प्राथमिकी में नामजद हैं। वह फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलावा पड़ोसी राज्यों में उनकी तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि सुशील घटना के समय घटनास्थल पर मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकशुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सुशील पहलवान (कुमार) और उनके सहयोगियों ने यह अपराध किया। प्राथमिकी में कहा गया है कि चार घंटे तक चली इस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन पर 'शारीरिक हमला' किया गया था। 'मृतक की पहचान सागर कुमार के रूप में हुई ।दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के बेटे और घायलों की पहचान सोनू महल (35) और अमित कुमार (27) के रूप में हुई है।  मौके से एक डबल बैरल बंदूक जब्त की गई है।

क्‍या है पूरा मामला 
बता दें कि दिल्ली पुलिस को बीते बुधवार दोपहर करीब 12 बजे छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की खबर मिली थी। झगड़े में घायल होने वाले पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद हालत बिगड़ती देख उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया, जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने पाया कि स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस, सोनू, सागर, अमित और अन्य के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था।  सागर और उसके दोस्त मॉडल टाउन इलाके में स्टेडियम के पास कुमार से जुड़े एक घर में रह रहे थे और हाल ही में उन्हें खाली करने के लिए कहा गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सागर ने 97-किलोग्राम ग्रीको-रोमन श्रेणी में प्रतिस्पर्धा की थी और वह एक पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन और वरिष्ठ राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थे। वहीं, सोनू महल गैंगस्टर काला जत्थेदी का करीबी सहयोगी है और उसे पहले एक लूट और हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था।