ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, हत्या के आरोप में हुई गिरफ्तारी

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, हत्या के आरोप में हुई गिरफ्तारी
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (फोटो इंटरनेट)

नई दिल्ली: पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोपी सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। ओलंपियन सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सुशील के साथ उसका सहयोगी अजय भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुशील कुमार  लंबे समय से फरार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, ये गिरफ्तारी दिल्ली के मुंडका से हुई है। सुशील पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था जबकि उसके सहयोगी अजय पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित था। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि ACP अतर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने सुशील कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कई राज्यों में पुलिस कर रही थी छापेमारी
पांच मई को सागर की मौत के बाद सुशील अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गया था। इसके बाद सुशील व छह अन्य साथियों के खिलाफ 15 मई को दिल्ली पुलिस ने गैर जमानती वारंट लिया था। दिल्ली पुलिस की करीब 15 टीमें पंजाब के अलग- अलग इलाके में छापेमारी कर रही थी। लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। सुशील व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस उत्तराखंड व हरियाणा के बहादुरगढ़ सहित कई स्थानों पर दबिश दे चुकी है।