7 अप्रैल को किसान देस भर में निकालेगें रोष मार्च,आंदोलन के दौरान गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग

7 अप्रैल को किसान देस भर में निकालेगें रोष मार्च,आंदोलन के दौरान गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग

किसान आंदोलन 2.0 के तहत दिल्ली कूच को लेकर अड़े किसान अभी शभू बॉर्डर पर टिके हुए हैं। बीते माह हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर पर किसान और सुरक्षा बलों में टकराव देखने को मिला था। इस दौरान हरियाणा पुलिस ने कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया था। अब किसानों ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

BKU शहीद भगत सिंह किसान संगठन के अध्यक्ष अमरजीत मोहड़ी ने सभी किसान नेताओं से कल चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में शामिल होने की अपील की है। इस बैठक में गिरफ्तार किसानों को छुड़ाने के लिए तय रणनीति के तहत जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। 

किसान अमरजीत ने बाताया कि गिरफ्तार किसानों को छुड़ने के लिए 7 अप्रैल को किसान पूरे देश भर में रोष मार्च करेंगे। यदि इसके बाद सरकार और प्रशासन द्वारा हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम 9 अप्रैल अनिश्चितकाल के लिए रेल ट्रैक जाम करेंगे। हालांकि अभी किस रेल ट्रैक को जाम करेंगे इसका फैसला नहीं लिया गया है। 7 मार्च को रोष प्रदर्शन के बाद अगामी रणनीति बनाई जाएगी।