मन की बात की जगह मणिपुर पर बात करें पीएम मोदी, आप सांसद राघव चड्ढा ने कसा तंज

मन की बात की जगह मणिपुर पर बात करें पीएम मोदी, आप सांसद राघव चड्ढा ने कसा तंज

 मणिपुर हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ हुई बर्बरता की घटना को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर संसद के मानसून सत्र में जमकर हंगामा जारी है, विपक्षी नेता लगातार इसे लेकर सरकार को घेर रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी मणिपुर की घटना को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर की घटना से दिल दहल गया है. पीएम मोदी को मन की बात की जगह मणिपुर की बात करनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि सरकार को इस मामले को लेकर संसद में बहस करनी चाहिए. दुनिया के सारे सांसद मणिपुर पर चर्चा को लेकर गंभीर हैं. भारत की संसद पर इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि मिजोरम में भी हिंसा की घटना हो रही है. संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।