शुभकरण मौत मामले में गवाहों पर दबाव बना रही पुलिस, अब चंडीगढ़ में होगी सुनवाई

शुभकरण मौत मामले में गवाहों पर दबाव बना रही पुलिस, अब चंडीगढ़ में होगी सुनवाई

किसान आंदोलन के दौरान पंजाब हरियाणा सीमा दाता सिंह वाला बॉर्डर पर पंजाब के युवक शुभकरण सिंह की मौत के मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्य कमेटी वीरवार को नरवाना के हरियल रेस्ट हाउस पहुंची। इस कमेटी में हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट की पूर्व जस्टिस जयश्री ठाकुर, हरियाणा के एडीजीपी अमिताभ सिंह ढिल्लों व पंजाब के एडीजीपी प्रमोद शामिल थे। उन्होंने अधिकारियों और किसानों से करीब 3 घंटे तक बातचीत की। अधिकारियों और किसानों से बातचीत के बाद जांच टीम ने हरियाणा-पंजाब के दाता सिंह वाला बॉर्डर के दोनों तरफ की जगह का मुआयना किया। वहीं इस दौरान भारतीय किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल वकीलों और 15 सदस्यीय कमेटी के साथ नरवाना के हरियल रेस्ट हाउस में जांच कमेटी अधिकारियों से मिले। बातचीत चलने तक हरियल रेस्ट हाउस में काफी संख्या में पंजाब और हरियाणा पुलिसबल मौजूद रहा। राजेवाल ने हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त जज जयश्री ठाकुर के सामने हरियाणा पुलिस पर गवाहों पर गिरफ्तारी का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुनवाई हरियाणा में ना होकर पंजाब व चंडीगढ़ में की जाए। इस पर जांच कमेटी ने किसानों की बात मानते हुए अगली सुनवाई 6 मई को चंडीगढ़ के किसान भवन में बुलाई है। आरोप है कि गवाहों पर हरियाणा पुलिस दबाव बना रही है और उन्हें गिरफ्तार करने की फिराक में है। इसी डर से गवाह रेस्ट हाउस में नहीं आए, इसलिए उन्होंने मांग रखी थी कि सुनवाई चंडीगढ़ में होनी चाहिए, जिसे जांच कमेटी ने मान लिया है। 6 मई को 30 घायलों और मृतक शुभकरण के परिजनों को भी पेश किया जाएगा।