अमानतुल्लाह के खिलाफ ईडी रेड पर पंजाब राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की आई प्रतिक्रिया

अमानतुल्लाह के खिलाफ ईडी रेड पर पंजाब राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की आई प्रतिक्रिया

दिल्‍ली की सत्‍ताधारी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। आप सांसद संजय सिंह पर कार्रवाई के बाद मंगलवार की सुबह ओखला सिटी से आप विधायक अमानतुल्‍लाह खान के घर पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापेमारी की गई। अमानतुल्‍लाह खान के घर मनी लान्ड्रिंग केस की जांच के तहत ईडी ने छापेमारी की है। खान के ठिकानों पर चल रही ईडी की छापेमारी पर पंजाब राज्‍यसभा सांसद सुशील गुप्‍ता ने प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है।

आप विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी सुशील गुप्ता ने दावा किया कि पहले ही इस मामले में अमानतुल्‍लाह को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। इसके साथ ही उन्‍होंने दावा किया कि इसी केस की सुनवाई करते हुए पहले कोर्ट ने एंटी करप्शन ब्यूरो को जमकर फटकार लगाई थी। अब वही बात हो रही है। आप सांसद सुशील गुप्‍ता ने दावा किया कि ईडी द्वारा जांच की गई, और उन्हें कुछ भी नहीं मिलने वाला है।

बता दें ईडी ने मंगलवार को सुबह आप विधायक खान के ठिकानों पर छापेमारी वक्‍फ बोर्ड की जमीन से संबंधित है। इसमें लेनदेन के गंभीर आरोप हैं। याद रहे अमानतुल्‍लाह वक्‍फ बोर्ड के अध्‍यक्ष है।

49 वर्षीय खान ओखला सीट से विधायक हैं। केंद्रींय जांच एजेंसी ईडी ने वक्‍फ बोर्ड में गैर‍कानूनी नियुक्तियों में कथित भ्रष्‍टाचार केस में अमानतुल्‍लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दिल्‍ली के भ्रष्‍टाचार रोधी ब्यूरी की एक एफआईआर को इस केस में संज्ञान लिया गया है।