सीआरपीएफ ने कहा राहुल गांधी ने स्वयं की अपनी सुरक्षा में लापरवाही

सीआरपीएफ ने कहा राहुल गांधी ने स्वयं की अपनी सुरक्षा में लापरवाही

कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की यात्रा के दौरान सुरक्षा के मामले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था।  जिसमें कहा गया था कि राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है। जिसके बाद सीआरपीएफ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपना जवाब भेजा है।  जवाब ने सीआरपीएफ ने कहा है कि राहुल गांधी 2020 से लेकर अब तक 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी कई बार ऐसा हुआ है।

सीआरपीएफ ने अपने जवाब में कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा का इंतजाम गाइडलाइन के मुताबिक ही किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था तब ठीक से काम करती है जब सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति भी नियमों के अनुसार ही कार्य करे परंतु राहुल गांधी ने कई बार नियम तोड़े। राहुल गांधी की सुरक्षा का इंतजाम राज्य पुलिस की समन्वय के साथ सीआरपीएफ ने किया था। इसके लिए अग्रिम सुरक्षा संपर्क भी किया जाता है जो कि राहुल गांधी जी की यात्रा से पहले किया गया था।