7 मोहल्ला क्लीनिक पर सौरभ भारद्वाज ने की कार्रवाई, निलबिंत गए डॉक्टर्स और कर्मचारी

7 मोहल्ला क्लीनिक पर सौरभ भारद्वाज ने की कार्रवाई, निलबिंत गए डॉक्टर्स और कर्मचारी

अरविंद केजरीवाल सरकार ने मरीजों के मुफ्त इलाज के लिए पूरी दिल्ली 500 मोहल्ला क्लिनिक खोले हुए हैं। लेकिन, अब इन क्लीनिकों में लापरवाही की शिकायत सरकार तक पहुंचने लगी हैं।

डॉक्टर्स और कर्मचारियों को हटाए जाने की जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले कई दिनों ऐसी शिकायत सामने आ रही थी कि डॉक्टर्स देरी से आते हैं।

लोगों से मिली शिकायत के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सात मोहल्ला क्लीनिक में तैनात डॉक्टरों व कर्मचारियों के हाजिरी की जांच कराई। जिसमें यह मामला निकलकर सबके सामने आया, जिसके बाद ऐसे डॉक्टर्स और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की है।

उन्होंने बताया कि यह लोग बायोमैट्रिक सिस्टम में छेड़छाड़ कर अपनी हाजिरी सुबह 8 बजे या उसके आसपास लगा कर सरकार को चकमा दे रहे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया कि डॉक्टरों और कर्माचारियों के ड्यूटी पर देर से आने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा था।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में प्रतिदिन मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयां दी जाती हैं।