सत्येंद्र जैन मामले पर सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया, बोले- 'इससे ज्यादा मजाक देश की कानून व्यवस्था का कभी नहीं बना'

सत्येंद्र जैन मामले पर सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया, बोले- 'इससे ज्यादा मजाक देश की कानून व्यवस्था का कभी नहीं बना'

आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले के बाद सत्येंद्र जैन पर एक और मुसीबत आ गई है. उनके खिलाफ दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हाई प्रोफाइल कैदियों से जबरन वसूली का आरोप लगा है. यह आरोप केंद्रीय जांच ब्यूरो ने लगाया है. सीबीआई ने दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री जैन पर आरोप लगाया है कि वह बाकी के कैदियों से जबरन वसूली करते हैं।

इसके साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से इस मामले में जांच शुरू करने की इजाजत मांगी गई है. पूर्व मंत्री जैन ने कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर सहित अलग-अलग कैदियों को सुरक्षा देने के लिए पैसे लिए थे. इस मुद्दे पर आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने देश के कानून व्यवस्था पर तंज कसा है।

सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस देश की कानून-व्यवस्था का क्या मजाक बन गया है? एक आदमी जो सबसे बड़ा ठग है और अपनी धोखाधड़ी के लिए सलाखों के पीछे है. सीबीआई उनके आदेश पर मामले की जांच कर रही है. जिनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने ये कहा है कि देश के होम मिनिस्टर से बात हो गई है और एक बहुत बड़ी कंपनी के मालिकों को जेल से बाहर निकालने के लिए उन्होंने उनकी पत्नी से 200 करोड़ से अधिक रुपया जेल में रहते हुए ठग लिया"।

आप नेता ने आगे कहा, "जिनके ऊपर आरोप है कि वह कभी सुप्रीम कोर्ट या कोई और कोर्ट का जज बनकर फोन करते थे तो कहीं पर केंद्र सरकार के सिक्योरिटी बनकर फोन करते थे. उस आदमी के कहने पर अब सीबीआई जांच कर रही है. इससे ज्यादा आश्चर्यजनक और मजाक देश की कानून व्यवस्था का कभी नहीं बना।

भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी क्या कर सकती है. अगर देश की केंद्र सरकार हर मामले में आप विधायकों, मंत्रियों, नेताओं के खिलाफ जांच कराती है, तो आम आदमी पार्टी उसे कैसे रोक सकती है. उन्होंने कहा कि उनके पास शक्ति है, वो किसी भी मामले की जांच कर सकते हैं. वो लोगों को बुलाएंगे, नोटिस जारी करेंगे और उन्हें परेशान करेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनकी यही राजनीति है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इनके पास तो अभी सत्ता है ये जिस बारे में चाहें जांच करवा सकते हैं।