केंद्र को सिर्फ वंदे भारत को हरी झंडी दिखा वाहवाही की चिंता! संजय सिंह का सवाल- यात्रियों की सुरक्षा का कौन देगा जवाब?

केंद्र को सिर्फ वंदे भारत को हरी झंडी दिखा वाहवाही की चिंता! संजय सिंह का सवाल- यात्रियों की सुरक्षा का कौन देगा जवाब?

ओडिशा के बालासोर रेल हादसे को लेकर सभी सियासी दलों ने गंभीर चिंता जाहिर की है. सभी से इस बात का जिक्र किया है कि यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है, लेकिन इस घटना को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी राज्यसभा के सांसद संजय ​सिंह इस घटना पर गंभीर संवेदना जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने सवालिया लहजे में केंद्र से पूछा है कि क्या Modi जी की सरकार, केवल Vande Bharat को हरी झंडी दिखाकर वाहवाही लूटती रहेगी?

संजय सिंह यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा की चिंता कौन करेगा? क्या सुरक्षा के लिए कोई काम नहीं होगा. रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर काम नहीं होगा. सिर्फ तेज गति की ट्रेंने चलाने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल हाई स्पीड की ट्रेन चलाएं, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि क्या हाई स्पीड ट्रेन को चलाने क लिए ट्रैक उपयुक्त है. क्या पहले जरूरी आधारभूत सुविधाएं विकसित नहीं होनी चाहिए. रेल को चलाने के लिए एंटी कोलीजन डिवाइस का इस्तेमाल हो रहा या नहीं, इसका ध्यान कौन रखेगा. 

जवाबदेही तय करना जरूरी

इन बातों का गौर फरमाए बगैर केवल वंदे भारत ट्रेन को चलाना इस बात का प्रतीक है कि केंद्र सरकार रेल यात्रियों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. पिछले नौ वर्षों में केंद्र ने केवल वंदे भारत ट्रेन चंद अमीरों के लिए चलाने की योजना पर काम किया. ताकि वाहवाही लूट सकें. आम इंसानों के लिए जो ट्रेन चल रही हैं, उसके लिए आप क्या काम कर रहे हैं. इस बात की जवाबदेजी तय होनी चाहिए . दो ट्रेन टकरा गई और तीसरी ट्रेन टकरा गई. इतना बड़ा मजाक अपने आप में हैरान करने वाली जवाबदेही तय होनी चाहिए. कम क्षमता वाली रेल पटरियों पर तेज गति की ट्रेन चलाकर वाहवाही तो लूटी जा सकती है, लेकिन ये लोगों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ है.

कहा था- यात्रियों के सेफ्टी पर दीजिए ध्यान

आप नेता संदीप पाठक ने रेलवे के रखरखाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि ओडिशा रेल हादसा दिल दहलाने वाली है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं, रेलवे में स्थाई कमेटी का मेम्बर हूं. इसकी पिछली मीटिंग में सारी दिखावटी बातें बताई गईं. मैंने, मीटिंग में कहा था कि सबसे पहले सेफ्टी से जुड़े हुए काम पूरे करवाइए, लेकिन इसे गंभीरता से केंद्र सरकार ने नहीं लिया. बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हुआ, जहां तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं. इस घटना में 288 से ज्यादा लोगों की जान गई है, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.