कुरुक्षेत्र में अभय चौटाला के साथ आया चढ़ूनी गुट, टिकैत गुट ने समर्थकों पर छोड़ा फैसला

कुरुक्षेत्र में अभय चौटाला के साथ आया चढ़ूनी गुट, टिकैत गुट ने समर्थकों पर छोड़ा फैसला

हरियाणा में गुटों में बंटी भारतीय किसान यूनियन लोकसभा चुनावों में राजनीतिक दलों के समर्थन को लेकर भी अलग-थलग हैं। चढूनी गुट ने कुरुक्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला को किसान हितैषी करार देते हुए खुलकर उनका समर्थन किया है। वहीं, टिकैत गुट केवल भाजपा-जजपा के विरोध का फैसला ले चुका है और उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के विवेक पर यह फैसला छोड़ दिया है।

बता दें कि इससे पहले भी गुरनाम सिंह चढूनी खुलकर राजनीतिक हिस्सेदारी का समर्थन करते रहे हैं और पिछली बार विधानसभा चुनावों में उन्होंने संयुक्त संघर्ष पार्टी के बैनर तले अपने प्रत्याशी भी उतारे थे। इससे पहले, चढूनी करनाल में बसपा के प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह का भी समर्थन कर चुके हैं और खुद उनका नामांकन दाखिल कराने के लिए पहुंचे थे।

उधर, चढूनी के इस फैसले के खिलाफ टिकैत गुट के भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने चढ़ूनी पर हमला बोला है। मान ने कहा कि किसानों के कंधों पर सियासत नहीं करनी चाहिए। जवाब में चढूनी ने कहा कि हम किसान हितैषी नेताओं के साथ हैं और एसकेएम को भी खुलकर ऐसा करना चाहिए, जब तक किसानों की राजनीतिक में हिस्सेदारी नहीं होगी, तब तक किसान की दशा नहीं बदल सकती।