'हार की बौखलाहट है...'संजय सिंह के आवास पर ईडीकी छापेमारी पर बोले मंत्री गोपाल राय

'हार की बौखलाहट है...'संजय सिंह के आवास पर ईडीकी छापेमारी पर बोले मंत्री गोपाल राय

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। इस छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता भड़क गए। जिसके बाद पार्टी के नेताओं की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियां आ रही हैं।

अब इसी कड़ी में आम आमदी पार्टी के नेता और मंत्री गोपाल राय की प्रतिक्रियां सामने आई है। मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'हार की बौखलाहट है जिसमें आज संजय सिंह के यहां छापेमारी हो रही है। कल जिस तरह से पत्रकारों पर हुआ वह भी इसका संकेत दे रहा है कि किसी तरह से जो भी सत्ता के खिलाफ आवाज है उसको डरा-धमका कर छापे मारकर चुप करा दिया जाए।'

गोपाल राय ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'पिछले 15 महिनों से ED, CBI की जांच, छापेमारी चल रही है। मेरे ख्याल से पूरे देश भर में 1,000 से अधिक छापेमारी हो चुकी है। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन आज तक एक चवन्नी नहीं मिली। यह इस बात का संकेत दे रहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री अगला चुनाव हार रहे हैं।'

गोपाल राय ने आगे कहा कि, सारी रिपोर्ट इसका संकेत दे रही हैं। हार की बौखलाहट है जिसमें आज संजय सिंह के यहां छापेमारी हो रही है। कल जिस तरह से पत्रकारों पर हुआ वह भी इसका संकेत दे रहा है कि किसी तरह से जो भी सत्ता के खिलाफ आवाज है उसको डरा-धमका कर छापे मारकर चुप करा दिया जाए।'