MCD के स्कूलों में होगी शिक्षा क्रांति, केजरीवाल सरकार ने तैयार किया प्लान

MCD के स्कूलों में होगी शिक्षा क्रांति, केजरीवाल सरकार ने तैयार किया प्लान

दिल्ली का शिक्षा मॉडल शिक्षा के लिए एक अनूठी पहचान है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शिक्षा की दिशा और दशा में बड़ा बदलाव किया गया है। शिक्षा क्षेत्र में हुई क्रांति को देख प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी सरकारी स्कूलों की तरफ रूख कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों के छात्रों को स्मार्ट क्लासरूम में पढ़ाया जा रहा है। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था के शानदार बनाने के इस मिशन में एक अध्याय और जुड़ गया है। अब दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को एमसीडी के स्कूलों में भी लागू किया जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना और मेयर शैली ओबेरॉय ने मंगलवार (16 मई) को एमसीडी के स्कूलों के टीचर्स के साथ संवाद किया।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘MCD में शिक्षा क्रांति लाने के लिए मेंटर टीचर्स बहुत उत्सुक है। दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह, ये मेंटर टीचर्स अरविंद केजरीवाल जी के विज़न के तहत MCD स्कूलों में परिवर्तन के ध्वजवाहक बनेंगे। मेयर शैली ओबेरॉय जी के साथ, इन मेंटर टीचर्स से स्कूलों के भविष्य पर संवाद किया।’

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने ट्विटर पर एमीडी के टीचर्स के साथ संवाद की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि ‘शिक्षा मंत्री आतिशी के बीच MCD स्कूलों के शिक्षकों को सलाह देना- छात्रों की व्यस्तता बढ़ाने के लिए बातचीत का आयोजन किया। उप महापौर आले इकबाल, सदन के नेता मुकेश गोयल विकास त्रिपाठी (अतिरिक्त आयुक्त, शिक्षा) और रीता शर्मा (निदेशक एससीईआरटी) भी उपस्थित थे।

आपको बता दें कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और नगर निगम मेयर शैली ओबेरॉय ने 10 अप्रैल 2023 की सुबह वजीराबाद गांव स्थित एमसीडी के स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सफाई ठीक से न होने के कारण स्कूल की स्थिति दयनीय है। कुछ कक्षाओं में बच्चे फर्श पर बैठने को मजबूर हैं तो कुछ क्लासरूम के हिस्सों को कबाड़ रखने के लिए स्टोररूम की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि यहां यह बात बताना भी जरूरी है कि दिल्ली एमसीडी के स्कूलों पर आम आदमी पार्टी की सरकार का ज्यादा समय से नियंत्रण नहीं है, इसी साल 2023 में एमसीडी का चुनाव हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी। इससे पहले एमसीडी में बीजेपी की सरकार थी। लेकिन अब एमसीडी के स्कूलों को भी विश्वस्तरीय बनाने के लिए संकल्पित केजरीवाल सरकार ने पूरा मैप तैयार कर लिया है, जिसके तहत मंगलवार (16 मई) को एमसीडी के स्कूलों के मेंटर टीचर्स के साथ संवाद किया।