संसद मे विशेष सत्र से पहले नई संसद पर फहराया जाएगा तिरंगा, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

संसद मे विशेष सत्र से पहले नई संसद पर फहराया जाएगा तिरंगा, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

संसद के विशेष सत्र से ठीक एक दिन पहले नई संसद भवन के गजद्वार पर ध्वजारोहण होगा. 17 सितंबर को राज्यसभा चेयरमैन और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नई संसद के गजद्वार पर तिरंगा झंडा फहराएंगे. इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रह सकते हैं. संसद के विशेष सत्र के दौरान 19 सितंबर को पुराने संसद भवन से नई संसद भवन में शिफ्टिंग का कार्यक्रम होगा।

बता दें कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है. भगवान विश्वकर्मा को सृजन के देवता के साथ-साथ दुनिया का पहला शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर माना जाता है. इसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. बता दें कि मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया है. इससे पहले 17 सितंबर को नई संसद पर तिरंगा फहराया जाएगा।