सरकारी आकड़ों में बेरोजगारी दर 8 फीसदी से निकल ऊपर, सरकार मौन, जाने आंकड़े

सरकारी आकड़ों में बेरोजगारी दर 8 फीसदी से निकल ऊपर, सरकार मौन, जाने आंकड़े

एम्पलॉयमेंट को लेकर डेटा तैयार करने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडिया इकोनॉमी ने डाटा जारी किया है जिसके मुताबिक जून 2023 में बेरोजगारी दर 8.45 फीसदी पर जा पहुंची है जबकि मई में ये आंकड़ा 7.68 फीसदी पर था. 
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडिया के डेटा के मुताबिक साल 2023 में ये तीसरा महीना है जब बेरोजगारी दर 8 फीसदी से ज्यादा रही है।

कृषि क्षेत्र जो ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करता है, जून के माह में हमेशा रोजगार के मौके कृषि क्षेत्र में निचले स्तर पर चले जाते हैं. मार्च - अप्रैल में रबी फसल की कटाई के बाद जुलाई से ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं जब मानसून के आने के बाद खरीफ फसलों  की बुआई की शुरुआत होती है. 


गौरतलब है,सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडिया का डेटा मोदी सरकार की चिंता को बढ़ा सकता है जिसे नौ महीने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव के चुनावी महासमर में उतरना है. विपक्ष वैसे ही मोदी सरकार को घटते रोजगार के अवसर और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर घेरती रही है. एक तरफ सरकार बेहतरीन मैक्रोइकोनॉमिक डेटा को लेकर अपनी पीठ थपथपाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. लेकिन ग्रामीण इलाकों जहां दो तिहाई जनसंख्या रहती है, वहां बेरोजगारी में बढ़ोतरी सरकार के दावों को फीका कर सकती है।