जीवनभर का साथ! पती ने पत्नी के हाथ में हाथ डाले ली अंतिम सांस, भावुक कर देगी लव स्टोरी,पढ़े

जीवनभर का साथ! पती ने पत्नी के हाथ में हाथ डाले ली अंतिम सांस, भावुक कर देगी लव स्टोरी,पढ़े

 वैलेंटाइन डे   को ‘प्यार का इजहार’ करने का दिन माना जाता है. लोग अपने प्र‍ियजनों को चॉकलेट या फूल देकर दिल की बात कहते हैं. साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं. लेकिन नीदरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Dutch prime minister) और उनकी पत्‍नी ने जो कि‍या, वो सदियों याद किया जाएगा. प्रेम करने वालों के ल‍िए हमेशा म‍िसाल की तरह होगा. दोनों ने प्रेम किया, शादी की और जब मौत की तारीख नजदीक दिखी तो हाथ में हाथ डाले अंत‍िम सांस भी साथ ली.

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड्स के पूर्व प्रधानमंत्री ड्रीस वैन एग्ट (Dries Van Agt) 2019 में फिलिस्तीनियों के एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे. उसी वक्‍त उन्‍हें ब्रेन हेमरेज हुआ और फ‍िर कभी वे पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए. उनकी पत्‍नी यूजिनी वान एग्ट-क्रेकेलबर्ग (Eugenie Van Agt-Krekelberg) उनके साथ रहीं. हरपल उनकी सेवा करती रहीं. मगर उम्र बढ़ने के साथ उनकी भी तबीयत बिगड़ती चली गई. चलना फ‍िरना मुश्क‍िल हो गया. दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे. सोचा साथ जी नहीं सकते, तो साथ मर तो सकते हैं. इसील‍िए दोनों ने इच्‍छामृत्‍यु चुनी.

93 साल की उम्र में मौत चुनी
93 साल की उम्र में ड्रीस वैन एग्ट और उनकी पत्‍नी यूजिनी ने कानून के मुताबिक इच्‍छामृत्‍यु के ल‍िए आवेदन किया. और 5 फरवरी को दोनों ने अपने घर के अंदर एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले आख‍िरी सांस ले ली. मानवाधिकार संगठन द राइट्स फोरम ने बताया, वह अपनी प्यारी पत्नी यूजिनी वान के साथ और हाथों में हाथ डालकर मरे, जिनके साथ वह 70 साल से अधिक समय तक रहे, और जिन्हें वह हमेशा ‘My Girl’ के नाम से पुकारते थे.

दोनों को डुओ यूथेनेसिया दिया गया
संस्‍था के निदेशक गेराड जोंकमैन ने कहा, दोनों को डुओ यूथेनेसिया (Duo Euthanasia) दिया गया. यह एक घातक इंजेक्‍शन होता है, ज‍िसे लेने के तुरंत बाद क‍िसी की भी मौत हो जाती है. नीदरलैंड में इच्‍छामृत्‍यु कानून है, ज‍िसके तहत गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग कानूनी तौर पर इच्‍छामृत्‍यु के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं. दोनों को उनके गृहनगर निजमेगेन (Nijmegen) में एक निजी समारोह में दफनाया गया. आप जानकर हैरान होंगे क‍ि दोनों की ही उम्र 93 साल थी. ड्रीस का 93वां जन्मदिन इसी 2 फरवरी को था. ड्रीस दिसंबर 1977 से नवंबर 1982 तक नीदरलैंड के प्रधानमंत्री रहे.