अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि कोरोना संक्रमित, आज ही मिले थे अखिलेश यादव से

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि कोरोना संक्रमित, आज ही मिले थे अखिलेश यादव से
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि कोरोना संक्रमित, आज ही मिले थे अखिलेश यादव से

हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हैरानी की बात है कि आज सुबह ही महंत नरेंद्र गिरी ने समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। इसके बाद शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो संतों, मेला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। महंत नरेंद्र गिरी और उनके संपर्क में आए सभी संत और अधिकारी आइसोलोट हो गए हैं। वहीं, अब संपर्क में आए सभी संतों और अधिकारियों की कोविड जांच की जाएगी। महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक न होने की वजह से वे शनिवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे। लेकिन वहां उन्हें ठीक नहीं लग रहा था इसलिए वे अखाड़े में आ गए थे। आज शाम को उन्हें पता चला कि वे कोरोना संक्रमित हैं। इसके बाद वे आइसोलेट हो गए हैं। 
वहीं, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब महंत गिरी सोमवती अमावस्या और मेष संक्रांति का शाही स्नान नहीं कर पाएंगे। महंत नरेंद्र गिरि को नौ अप्रैल से दस्त, पेट में दर्द और शरीर में कमजोरी की शिकायत हुई थी। शनिवार को महंत नरेंद्र गिरि को जगजीतपुर पुलिस चौकी के पास स्थित आनंदम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महंत की बीमारी के लक्षण कोविड के दूसरी लहर के स्ट्रेन लक्षणों से मिलते जुलते थे।
इसलिए अस्पताल में उनका एंटीजन टेस्ट कराया था। जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद आरटी-पीसीआर जांच के लिए उनके सैंपल लिए गए थे। रविवार को महंत नरेंद्र गिरि के आरटी-पीसीआर जांच में कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के कोविड पॉजिटिव मिलने की खबर से मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बीते 10 दिनों में मुख्यमंत्री, सभी 13 अखाड़ों के सैकड़ों संतों और अधिकारियों के संपर्क में आए थे। 
प्रशासन ने अखिलेश यादव को दी सूचना
महंत नरेंद्र गिरि के मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। महंत नरेंद्र गिरि ने अखिलेश यादव का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इसकी खबर तक नहीं लगी। सोशल मीडिया पर महंत नरेंद्र गिरी और अखिलेश यादव की फोटो वायरल होने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासन ने अखिलेश यादव को महंत नरेंद्र गिरि के संक्रमित होने की सूचना दी।